Nagpur Crime : सुने घर से चोरों ने उड़ाया डेढ़ लाख का माल

    19-Nov-2023
Total Views |
 
nagpur-crime-burglary-theft-robbery - Abhijeet Bharat
 
 
नागपुर : निवासी परिवार के सदस्यों के गांव से बाहर होने के मौका का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने एक सुने घर में सेंध लगाई और कॅश व आभूषण समेत डेढ़ लाख रुपए का माल चुरा लिया। यह घटना अजानी पुलिस थाने के अंतर्गत सामने आई है। पुलिस ने कुकड़े लेआउट, अजनी निवासी नरेंद्र वासुदेव थोरात (43) की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 
पिछले गुरुवार रात करीब 8 बजे नरेंद्र घर में ताला लगाकर परिवार के साथ भोपाल चले गए। इसी मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी आधी रात को मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर उनके घर में घुस गया। अलमारी से सोने के आभूषण, मोबाइल फोन और एक लाख नकद समेत कुल 1.50 लाख रुपए का सामान चोरी हो गया। शुक्रवार सुबह जब नरेंद्र घर लौटे तो उन्हें चोरी होने का एहसास हुआ। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। आगे की जांच चल रही है।