Nagpur : छठ पर्व के लिए मनपा की तैयारी पूरी!

    19-Nov-2023
Total Views |
 
chhath-puja-nagpur-preparations - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : उत्तर भारतीयों के महापर्व छठ पूजा त्यौहार के अवसर पर नागपुर महानगरपालिका द्वारा अंबाझरी तालाब, फुटाला तालाब व पीली नदी के उद्गम स्थल गोरेवाड़ा परिसर में छठ व्रतियों के लिए पूजन की व्यवस्था की गई है। मुख्यतः अंबाझरी घाट पर छठ पूजा हेतु 56 घाट का निर्माण बैरिकेड की सुरक्षा व्यवस्था के साथ एवं पूजन करने के लिए भक्तों के खड़े रहने खातिर तालाब के जल में लकड़ी का मंच, आवश्यक प्रकाश व्यवस्था छठवव्रतियों के वस्त्र परिवर्तन हेतु 15 कक्ष, छठ व्रतियों के लिए मोबाइल टॉयलेट, संपूर्ण व्यवस्था के संचालन हेतु संचालन कक्ष, परिसर के साफ-सफाई हेतु मनपा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो इस दृष्टि से महानगरपालिका के अग्निशमन विभाग के सचेत कर्मचारी एनडीआरएफ की टीम के साथ मोटर बोट लेकर के गस्त करते रहेंगे।
 
अंबाझरी परिसर में सर्वाधिक छठव्रती छठ पूजन के लिए आते हैं इसलिए घाट पर जाने के लिए तीन अलग-अलग मार्ग का निर्माण किया गया है।
  1. स्वामी विवेकानंद प्रतिमा के पास
  2. मेट्रो स्टेशन का निकटवर्ती परिसर
  3. अंबाझरी बगीचे के प्रवेश द्वार का निकटवर्ती परिसर
इन मार्गों पर नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग एवं प्रकाश कि समुचित व्यवस्था की गई है। नागपुर महानगरपालिका प्रशासन ने सभी छठ व्रतियों से आवाहन किया है की स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। जल में किसी भी प्रकार का ऐसा पदार्थ ना डालें जिससे जल प्रदूषण हो, भीड़ की जगह पर शांति निर्माण रखने हेतु संचालन कक्ष से दी जा रही सूचनाओं का पालन करें। यह पर्व दीपावली से जुड़ा हुआ है इस हेतु कोई भी छठ वृति या परिजन किसी भी प्रकार के पटाखों का उपयोग न करें। उल्लेखनीय है कि 19 नवंबर को अस्ताचल सूर्य एवं 20 नवंबर को उदित सूर्य का पूजन संपन्न होगा।