भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें; केनरा बैंक ने वॉकथॉन से दिया सन्देश

    18-Nov-2023
Total Views |
 
kendra-bank-walkathon-anti-corruption - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय 2 नागपुर की ओर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत वॉकथॉन का आयोजन किया गया। वॉकथॉन की थीम भ्रष्टाचार का विरोध करें और राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें था। इसमें बैंक के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक धीमी दौड़ लगाकर जागरूक बने रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख सहाय्यक महाप्रबंधक श्री रामबाबू मीणा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
 
क्षेत्रीय प्रमुख ने अपने कर्मचारियों को सन्देश देते हुए कहा कि देश के विकास में बाधा बने भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए पब्लिक अवेयरनेस बेहद जरूरी हैं तथा लापरवाही और भ्रष्ट आचरण करने वालों पर समय रहते कार्यवाई होनी चाहिए। इसलिए चाहे हमारे कर्मचारी हो अथवा सामान्य जनता ने अपने आसपास घटनेवाली ऐसी किसी भी घटना की रिपोर्ट तुरन्त अपने उच्च अधिकारी व उचित एजेंसी देनी चाहिए। वॉकथॉन से पूर्व बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख ने अपने कार्यालय के सभी कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।