Nagpur : बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथी मनाई

    18-Nov-2023
Total Views |
 
balasaheb-thackeray-memorial-wadi-event - Abhijeet Bharat
 
वाडी : शिवसेना के हिंगणा विधान सभा प्रमुख संतोष केचे की उपस्थिति में वाडी काटोल बायबास मार्ग पर स्व बालासाहेब ठाकरे चौक पर बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथी के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। सबसे पहले उपस्थित लोगों ने बालासाहेब ठाकरे की तसवीर का पूजन किया। इस अवसर पर संतोष केचे, रामेश्वर ढवले, दामु जोध, दशरथ वांगे, गणपत हेडाऊ, रामकृष्ण ढगे भांडारकर, मुंगशे, ढोबले, शुभम राजपूत, गजेंद्र पाठक, नितीन आगरकर, राजेंद्र सावरकर, संकेत ढोक, समीर ढवले उपस्थित थे।