Nagpur Crime : डिजिटल लॉक तोड़कर घर में चोर दाखिल, 4.15 लाख का सामान लेकर फरार

    17-Nov-2023
Total Views |

Theft
 
 
नागपुर :
घर और अलमारियों के डिजिटल लॉक तोड़कर अज्ञात आरोपियों ने 4.15 लाख रुपए कॅश और आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना अजनी पुलिस थाने के अंतर्गत सामने आई। पुलिस ने एम्प्रेस मिल सोसायटी, श्रीनगर, अजनी के निवासी स्वरूप सतीश रेगुडवार (43) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। स्वरूप और उनका परिवार बुधवार रात को खाना खाने के बाद सोने चले गए।
आधी रात को अज्ञात आरोपी मुख्य दरवाजे का डिजिटल लॉक तोड़कर उनके घर में दाखिल हुआ। बेडरूम की अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और 2 लाख 30 हजार 300 रुपए कॅश चोरी हो गई। रात के करीब दो बजे स्वरूप की नींद खुली तो कोठरी का दरवाजा खुला हुआ मिला। उन्होंने अलमारी चेक की तो आभूषण और नकदी गायब थी। मुख्य दरवाजा खुला था। जैसे ही उसे पता चला कि घर में चोरों ने सेंध लगाई है तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।