Yavatmal Crime : यवतमाल में शिवसैनिक की चाकू मारकर हत्या ; तनावपूर्ण माहौल

    17-Nov-2023
Total Views |

Shiv Sainik stabbed to death in Yavatma stressful environment - Abhijeet Bharat
Representatuve image
 
यवतमाल : जिले में प्रतिदिन एक हत्या हो रही है। दिवाली जैसे त्योहार के दौरान भी हत्याओं का दौर नहीं थमा। गुरुवार को जब हर तरफ दिवाली और वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का उत्साह चल रहा था, तभी एक शिवसैनिक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना गुरुवार रात 9 बजे शहर के पास वाघाडी जांब में हुई। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल बन गया है।
 
मृतक का नाम योगेश नरहरि काटपेलवार (36) देवी नगर लोहारा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण पुलिस टीम वहां पहुंची. पुलिस के मुताबिक योगेश की हत्या पुराने विवाद के कारण हुई होगी. पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी और हत्यारे के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी। घटनास्थल के अलावा आसपास मौजूद एक महिला को भी संदिग्ध के साथ पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।
 
इस वारदात में मुख्य हत्यारा चपदोह का होने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि चपदोह में रहने वाले महेश नाम के युवक ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. उपविभागीय अधिकारी संजय पुजलवार, ग्रामीण थानेदार प्रकाश टुंकलवार, सहायक निरीक्षक राहुल शेजव आदि ने घटनास्थल का दौरा किया।