नागपुर : घर के सामने बैठने की मामूली बात को लेकर तीन आरोपियों ने एक युवक को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना मनकापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सामने आई है। जूनी वस्ती, झिंगाबाई टाकली निवासी प्रियांशु अश्विन भिवगड़े (19) घायल युवक है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रियांशु के पिता अश्विन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शंकर सीताराम बागड़े (50), नंदकिशोर शंकर बागड़े (19) और नागनाथ सीताराम बागड़े (45) के रूप में हुई है।
सभी झिंगाबाई टाकली, सैफी नगर निवासी हैं। प्रियांशु के दोस्त सैफी नगर इलाके में रहते हैं। पिछले मंगलवार रात को करीब साढ़े आठ बजे वह दोस्तों से मिलने इलाके में गया था। इस समय जब वह बागड़े परिवार के घर के सामने एक स्टूल पर बैठा था और अपने दोस्तों का इंतजार कर रहा था, तो आरोपी शंकर ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उसे डांटा। इससे दोनों के बीच बहस होने लगी। इसी बीच शंकर का बेटा नंदकिशोर और भाई नागनाथ भी वहां आ गए। तीनों ने मिलकर प्रियांशु को लकड़ी के डंडे, लोहे की जंजीर से जमकर पीटा। इसमें प्रियांशु गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रियांशु को इलाज के लिए मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रियांशु के पिता अश्विन की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच चल रही है।