नागपुर : पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बेलतरोड़ी सीमा में कैकाडी नगर झुग्गी बस्ती के मालिक सनी संतराम गायकवाड (22) के खिलाफ एमपीडीए दर्ज किया है। सनी के खिलाफ बेलतरोड़ी थाने में रंगदारी और आर्म्स एक्ट के कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। उसी वर्ष बेलतरोड़ी पुलिस ने उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की थी। उनसे अच्छे व्यवहार का गारंटी लिखवाया गया। इसके बाद भी वह अपराध में सक्रिय रहा।
हाल ही में उसने एक शख्स को पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और फिरौती मांगी। इलाके में उसके आतंक को मद्देनज़र रखते हुए बेलतरोड़ी पुलिस ने उसका आपराधिक रिकॉर्ड निकालकर क्राइम ब्रांच को भेज दिया था। क्राइम ब्रांच ने एमपीडीए का प्रस्ताव तैयार कर पुलिस कमिश्नर को भेज दिया है। पुलिस आयुक्त ने गुरुवार को उन्हें एमपीडीए के तहत नासिक सेंट्रल जेल में रखने का आदेश दिया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल उसे नागपुर सेंट्रल जेल में रखा गया है। जल्द ही उन्हें नासिक जेल भेजा जाएगा।