Nagpur Crime : सूने घर से चोरों ने उड़ाया एक लाख का माल

    16-Nov-2023
Total Views |
 
nagpur-home-robbery-diwali - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : दीवाली के मौके पर परिवार बाहर गया हुआ था, इसका नाजायज़ फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने घर में सेंध लगाई और कॅश व आभूषण लूट लिए। यह घटना एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुई। पुलिस ने दौलत विनायक पतंगे (30) गणेश कॉलोनी, गोविंद हाइट्स निवासी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है।
 
11 नवंबर को दौलत अपने घर में ताला लगाकर परिवार के साथ दिवाली मनाने के लिए बाहर चला गया। इसी दौरान अज्ञात आरोपी मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर उनके घर में घुस गया। अलमारी में रखे सोने के आभूषण और 15 हजार रुपए कॅश इस तरह कुल एक लाख रुपए की चोरी हो गई। नागपुर लौटने पर दौलत को पता चला कि घर में चोरी हो गई है। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। आगे की जांच चल रही है।