Nagpur Crime : साइबर अपराधियों ने इंजीनियर से की 15 लाख रुपए की ठगी

    16-Nov-2023
Total Views |
 
nagpur-cyber-crime-engineer-fraud-ashish-paunikar - Abhijeet Bharat
 
नागपुर : भारी रिटर्न का लालच देकर एक साइबर अपराधी ने एक इंजीनियर से 14 लाख 62 हजार रुपए की ठगी कर ली। इस मामले में साइबर पुलिस ने आशीष पौनिकर (31) खरबी रोड, नंदनवन निवासी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है।
 
आशीष इंजीनियर है और एक निजी कंपनी में काम करता है। वह अंशकालिक नौकरी की भी तलाश में था। उसके मोबाइल पर सर्च करने के दौरान आरोपी ने उसे मैसेज भेजा और नौकरी का ऑफर दिया। समय सीमा के भीतर काम करने पर अच्छे रिटर्न का लालच दिया गया। आशीष ने शुरुआत में रिफंड के तौर पर कुछ रकम देकर आरोपियों पर भरोसा किया। उन्हें टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। कुछ सदस्यों ने लाखों में पैसा कमाने का दावा किया। साथ ही लाखों रुपए की कमाई का 'स्क्रीनशॉट' भी डाला। इससे आशीष को स्कीम पर विश्वास हो गया। उसने थोड़ी सी रकम निवेश की। इस पर थोड़ा मुनाफा हुआ।
 
जैसे-जैसे लाभ ऑनलाइन देखा गया, निवेश राशि बढ़ती ही गई। लेकिन जब मैंने रकम निकालने की कोशिश की तो मुझे एक संदेश मिला कि रकम निकालने के लिए दोबारा निवेश करें। आशीष ने उस रकम को निकालने के लिए और निवेश किया। इस प्रकार पंद्रह दिनों में उन्होंने 14 लाख 62 हजार रुपए का निवेश किया। लेकिन, कोई फायदा नहीं हुआ। आखिरकार जब उसे एहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है, तो उसने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।