Amravati Accident : भाई-दूज पर बहन से मिलने निकले भाई की सड़क हादसे में मौत

    15-Nov-2023
Total Views |
 
tragic-road-accident-amravati-brother-sister-reunion - Abhijeet Bharat
 
अमरावती : भाई-दूज के लिए अपनी बहन से मिलने अमरावती जा रहे एक युवक की हादसे में मौत हो गई. यह घटना ऐन भाई दूज से पहले खडकसावंगा बस स्टॉप के पास घटी. शुभम् पेंडोर उम्र 22 वर्ष मृतक का नाम है जो यवतमाल निवासी है.
 
शुभम ने अपने घर पर ही दिवाली पूजा पूरी कर ली थी और भाईदूज के लिये अपनी बहन से मिलने यवतमाल से बाइक लेकर अमरावती जाने के लिए निकला था. जैसे ही वह अपनी बाइक पर खडकसवग्गा बस स्टॉप के पास आया, अचानक एक जंगली सूअर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जंगली सूअर की मौत हो गई. इसी बीच शुभम सड़क पर गिरकर घायल हो गया और बेहोश हो गया। उसी समय पीछे से आए अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। इस हादसे में उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया. इस मामले में अज्ञात वाहन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
 
यवतमाल से धामनगांव राज्य मार्ग के किनारे घनी झाड़ियाँ होने के कारण इसमें जंगली सूअर रहते हैं। रोशनी देखते ही वे अचानक सड़क से बेखौफ होकर भागने लगते हैं। इससे कई दुर्घटनाएं हो रही हैं. पिछले दिनों महमूदपुर पर एक चालक की जान चली गयी थी. इस हफ्ते का यह दूसरा हादसा है. इससे पहले भी इस सड़क पर सुअरों द्वारा कई बाइक सवारों को घायल करने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। हालाँकि, जनता की समस्या है कि संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को समाधान की योजना बनानी चाहिए और कम से कम सड़क के किनारे के पेड़ों को नियमित रूप से काटना चाहिए.