नागपुर : मंगलवार को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती विभागीय आयुक्त कार्यालय और जिलाधिकारी कार्यालय में मनाई गई। उपायुक्त प्रदीप कुलकर्णी ने संभागीय आयुक्त कार्यालय में और संजय गिरि ने जिलाधिकारी कार्यालय में पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर को नमन किया। इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी पुष्प अर्पित कर पंडित नेहरू को आदरांजलि दी।