बुलढाना : सत्तारूढ़ शिवसेना के शिंदे गुट के बुलढाणा विधायक संजय गायकवाड़ ने मंदिर में दर्शन के लिए जा रही एक नाबालिग लड़की के सामने पटाखे फोड़ने वाले बदमाशों के खिलाफ आवाज उठाई है. उन्होने कहा की पुलिस ने इस मामले में गुंडों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन मेरा हिसाब बाकी है. उन्होंने कहा कि जमानत मिलने के बाद “मै सबको तोड कर रखूगा”. अब इस मामले में उन्होंने मेहकर पुलिस को भी कठघरे में खड़े किया है.
बुलढाना के मेहकर कस्बे में लक्ष्मी पूजा के दिन कुछ लोगो ने धार्मिक आधार पर तनाव बनाने की कोशिश की. इसके लिए उन्होंने मंदिर में दर्शन के लिए जा रही एक नाबालिग लड़की के सामने पटाखे फोड़े. उसे छेड़ा. बचाव में आए लोगों को भी उन्होंने लाठियों और पत्थरों से पीटा। उन्होंने घर में घुसकर सामान तोड़ दिया.
इस घटना की जानकारी मिलते ही विधायक संजय गायकवाड़ अपने 40 से 50 वाहनों के बेड़े और सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मेहकर पहुंचे. उन्होंने इस मामले में मेहकर के पुलिस इंस्पेक्टर को जमकर लताड़ा. उन्होंने अपने अंदाज से दबंगों को सबक सिखाने की ठान ली. उन्होंने कहा कि हम छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज हैं। हालांकि पुलिस ने गुंडों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक मेरा हिसाब होना बाक़ी है। दबंगों को जमानत मिलने के बाद मैं उन्हें एक-एक करके तोड़ दूंगा.
मेहकर में वास्तव में क्या हुआ?
इस संबंध में आई खबरों के मुताबिक, मेहकर शहर के मोला रोड पर लक्ष्मी पूजा के दिन शाम 7.30 बजे। एक विवादास्पद घटना घटी. 43 साल की नेहाताई काटकर की शिकायत के बाद 25 से 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता नेहाताई काटकर विधायक संजय गायकवाड़ की भतीजी हैं। उनकी शिकायत के मुताबिक, वह अपनी गली की महिलाओं के साथ मंदिर में दर्शन के लिए जा रही थीं, तभी अचानक 20 से 25 लोगों का एक गिरोह हाथों में लाठी-डंडे लेकर आगे आ गया. उन्होंने 15 साल की लड़की के सामने पटाखे फोड़े. अश्लील इशारे कर उसे छेड़ा। इस बीच मदद कि लिए आगे आए लोगो की गुंडों के एक गिरोह ने पिटाई कर दी. इसके बाद जब काटकर अपने घर की ओर भागे तो गुंडों ने उनके घर में घुसकर सामान तोड़ दिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही विधायक संजय गायकवाड़ अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मेहकर पहुंचे. उन्होंने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया.