Akola : मध्य रेलवे की यात्रियों को सौग़ात; अब अमरावती तक चलेगी पुणे-भुसावल एक्सप्रेस

    14-Nov-2023
Total Views |
 
railway-expansion-pune-amaravati-express - Abhijeet Bharat
 
अकोला : यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मध्य रेलवे ने पुणे-भुसावल एक्सप्रेस को अमरावती तक विस्तार करने का बड़ा फैसला लिया है। इस एक्सप्रेस के अमरावती में रुकने से यात्रियों को सुविधा हुई है। इस संदर्भ में मध्य रेलवे के भुसावल मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की ओर से सूचना जारी की गई है.
 
यात्रीगण ध्यान दे ऐसा रहेगा समय
 
ट्रेन नंबर 11025 पुणे-अमरावती एक्सप्रेस 13 नवंबर से रोजाना सुबह 11.05 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 00.55 बजे अमरावती पहुंचेगी। वापसी यात्रा पर ट्रेन नं. 11026 अमरावती-पुणे एक्सप्रेस 13 नवंबर से 22.50 बजे अमरावती से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11:25 बजे पुणे पहुंचेगी।
 
एक्सप्रेस में एक वातानुकूलित कुर्सी कार, एक स्लीपर, 13 साधारण (गैर-एसी) कुर्सी कारें हैं जिनमें से 7 आरक्षित और 6 अनारक्षित, 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी ब्रेक वैन और एक जनरेटर कार है।
 
इस ट्रेन का स्टॉपेज उरुली, दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, चालीसगांव, कजगांव, पचोरा, जलगांव, भुसावल, बोदवड, मलकापुर, नंदुरा, शेगांव, अकोला बडनेरा में होगा.