Nagpur : दोबारा नागरिकों को सौंपे गए 100 चुराए हुए फोन

    14-Nov-2023
Total Views |
 
mobile-phone-distribution-event-wadi-nagpur - Abhijeet BHarat
 
वाडी : नागपुर शहर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के मार्गदर्शन में एमआईडीसी सहायक पुलिस आयुक्त शरद कदम, वाडी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप रायन्नावर की उपस्थिति में चोरी हुए 100 मोबाइल फोन नागरिकों को सौंपे गए। इस अवसर पर सभी उपस्थित नागरिकों, पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों को पुष्प एवं मिठाइयां वितरित की गई तथा जलपान कराया गया। जिनके मोबाइल बरामद हुए उन्होंने वाडी पुलिस को धन्यवाद दिया।
 
परिचयात्मक भाषण वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप रैन्नावर ने किया। कार्यक्रम की परिकल्पना पुलिस कांस्टेबल दिनेश राइसकर ने की और धन्यवाद ज्ञापन पुलिस कांस्टेबल दिनेश तंदुलकर ने किया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारी, सिपाही, पदाधिकारी, कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थित थे।