Yavatmal : 41.10 करोड़ की अग्रिम राशि किसानों के खाते में जमा! जिले के 59,404 किसानों को फसल बीमा का लाभ

    11-Nov-2023
Total Views |
 
crop-insurance-payout-yavatmal-farmers -
 
यवतमाल : प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत जिले के 59,404 किसानों के खाते में 41 करोड़ 10 लाख रुपए की अग्रिम राशि जमा की गई. दीपावली से पूर्व राशि किसानों को देने से किसानों को बड़ी राहत मिली है. इसके चलते किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है.
 
राज्य की फसल बीमा कंपनी ने चरणों में फसल बीमा की अग्रिम राशि देना शुरू कर दिया है. अधिकांश स्थानों पर दीपावली से पूर्व यह राशि जमा करने की जानकारी कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने दी थी. इस बीच यवतमाल जिले के किसानों के खाते में दीपावली से पूर्व यह राशि जमा करने के लिए पालकमंत्री संजय राठोड़ ने मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री तथा कृषि मंत्री से अनुरोध किया था. उनके प्रयास के चलते दीपावली से पूर्व किसानों के खाते में फसल बीमा की राशि जमा हो गई है. रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने फसल बीमा की यह राशि सीधे किसानों के खाते में जमा करना शुरू कर दिया है. अन्य किसानों को फसल बीमा का लाभ देने की कार्यवाही जारी है. शीघ्र ही उन्हें भी इसका लाभ दिया जाएगा. यह जानकारी जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी कार्यालय की ओर से दी गई.
 
8 लाख 44 हजार ने कराया था पंजीयन
 
जिले में 8 लाख 44757 ने फसल बीमा के लिए पंजीयन कराया था. जुलाई माह में अतिवृष्टि के चलते हुए नुकसान की जानकारी जिले के कुल 5 लाख 25 हजार 541 ने दी थी. इसके पंचनामे कंपनी की ओर से किए गए. इनमें से 59 हजार 404 किसानों को 41 करोड़ 10 लाख रुपए बीमा राशि क्षतिपूर्ति के रूप में दी गई. 8 और 9 नवंबर को जिले के किसानों के खाते में यह राशि जमा की गई.