बाइक सवारों पर गिरा लकड़ी का पटिया! एक की हालत गंभीर

    15-Aug-2022
Total Views |
 Road Accident
Image Source: Internet
 
नागपुर: शनिवार की रात 11 बजे के आस-पास गड्डी-गोदाम रोड पर बाइक सवारों पर लकड़ी का पटिया (Wooden Slab) गिर गया। यह एक युवाओं का समूह था जिसमें सभी को हल्की चोटें है, लेकिन एक की हालत गंभीर होने की जानकारी है। ध्यान देने वाली बात यह है कि हादसे के बाद घटनास्थल से लकड़ी का पटिया तो हटा लिया गया लेकिन अब तक इस मामले में किसी भी तरह की एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
 
 
 
क्या है पूरा मामला?
 
घायलों में मनमिंदर सिंह, राजबीर सिंह, कुलमीत सिंह, करणवीर सिंह, दलजीत सिंह और मनप्रीत सिंह है। सभी को हल्की चोट आई है लेकिन मनमिंदर आईसीयू में भर्ती है। इस संबंध में कुलमीत सिंह का कहना है, 'हम 6 लोग थे और गड्डी-गोदाम रोड से अपनी बाइक पर लौट रहे थे। तब ही और अचानक से एक लकड़ी की पटिया (Wooden Slab) सीधे हमारे सिर पर गिर गई। पटिया अचानक से गिरने से सभी वाहन एक-दूसरे से टकरा गए और हमें हल्की चोटें आई हमने जैसे-तैसे बाइक संभाली लेकिन मेरे बड़े भाई (मनमिंदर सिंह) के सिर पर गहरी चोट लगी। जिस वजह से वह बेहोश हो गया। वह जमीन पर गिरा हुआ था और उसके सिर से बहुत खून बह रहा था, इसलिए हम उसे अस्पताल ले गए जहां हमें पता चला कि उसका खोपड़ी फ्रैक्चर (Skull Fracture) हो गई है। जब हम रात को पुलिस के साथ उस जगह गए जहां हादसा हुआ तो वहां से स्लैब तो हट गया लेकिन हमारे पास ऐसे चश्मदीद हैं जिन्होंने पूरी घटना को देखा और जिन्होंने उसे अस्पताल ले जाने में मदद की। हमने उसी दिन एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन रात होने की वजह से उन्होंने कहा कि वे इसे अगले दिन दर्ज करेंगे और वे स्वयं अस्पताल जाएंगे लेकिन शिकायत अगले दिन भी दर्ज नहीं की गई। यहां तक कि अब तक भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, पुलिस विभाग कई कारणों से देरी दिखा रहा है।'
 
यह पहली बार नहीं है जब इस तरह के सड़क हादसे का शिकार कोई आम नागरिक हुआ है और बारिश के दिनों में इस तरह के हादसे आम है। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज करने में देरी क्यों की जा रही है? यह अभी भी अहम सवाल है जो पीड़ित की ओर से किया जा रहा है। आखिर इन सबके लिए जिम्मेदार कौन है?